घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए. IT, फाइनेंशियल और टेलीकॉम सेक्टरों की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. दिनभर में अधिकतम हजार अंक गिरने के बाद सेंसेक्स कुछ रिकवरी कर के 410.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 पर बंद हुआ. निफ्टी 106.5 अंक या 0.6 फीसदी गिरकर 17,748.60 के स्तर पर बंद हुआ.
भारती एयरटेल चार प्रतिशत टूटकर सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा. इसके बाद टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HCL टेक और इंफोसिस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. पावरग्रिड, NTPC, सन फार्मा, टाइटन और कोटक बैंक टॉप गेनर रहे.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT और रियलटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. निफ्टी रियलटी तीन प्रतिशत लुढ़ककर सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर रहा. इसके बाद निफ्टी IT, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
दूसरी ओर, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा हरे निशान में बंद हुए.
एशिया में जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए. शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों की मजबूती के साथ क्लोजिंग हुई.
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए. IT, फाइनेंशियल और टेलीकॉम सेक्टरों की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. दिनभर में अधिकतम हजार अंक गिरने के बाद सेंसेक्स कुछ रिकवरी कर के 410.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 पर बंद हुआ. निफ्टी 106.5 अंक या 0.6 फीसदी गिरकर 17,748.60 के स्तर पर बंद हुआ.
भारती एयरटेल चार प्रतिशत टूटकर सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा. इसके बाद टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HCL टेक और इंफोसिस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. पावरग्रिड, NTPC, सन फार्मा, टाइटन और कोटक बैंक टॉप गेनर रहे.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT और रियलटी स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. निफ्टी रियलटी तीन प्रतिशत लुढ़ककर सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर रहा. इसके बाद निफ्टी IT, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
दूसरी ओर, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा हरे निशान में बंद हुए.
एशिया में जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए. शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों की मजबूती के साथ क्लोजिंग हुई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।