घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और TCS जैसे बड़े स्टॉक्स फिसलने के कारण ऐसा हुआ.
दिनभर के लो 57,924.48 को छूने के बाद BSE का सेंसेक्स 29.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,250.26 पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 8.6 अंक या 0.05 फीसदी टूटकर 17,353.50 पर रहा. इसका इंट्रा-डे लो 17,254.20 पर था.
सेंसेक्स में दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए नेस्ले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इसके बाद मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, TCS और L&T भी कमजोर दिखे. कोटक बैंक, टाइटन, NTPC और सन फार्मा टॉप गेनर रहे.
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुझान रहा. निफ्टी IT में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई. इसी के साथ यह सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर रहा. इसी तरह निफ्टी मीडिया, निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा भी कमजोर दिखे. दूसरी ओर, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान में बंद हुए.
मार्केट का ओवरऑल रुख पॉजिटिव रहा. BSE के 1,812 स्टॉक्स में बढ़त हुई, 1,366 नीचे फिसले और 165 बिना किसी बदलाव के अपने स्तर पर बने रहे.
एशिया में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार लाल निशान में बंद हुए. तोक्यो का प्रदर्शन बेहतर रहा.
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और TCS जैसे बड़े स्टॉक्स फिसलने के कारण ऐसा हुआ.
दिनभर के लो 57,924.48 को छूने के बाद BSE का सेंसेक्स 29.22 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,250.26 पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 8.6 अंक या 0.05 फीसदी टूटकर 17,353.50 पर रहा. इसका इंट्रा-डे लो 17,254.20 पर था.
सेंसेक्स में दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए नेस्ले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. इसके बाद मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, TCS और L&T भी कमजोर दिखे. कोटक बैंक, टाइटन, NTPC और सन फार्मा टॉप गेनर रहे.
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुझान रहा. निफ्टी IT में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई. इसी के साथ यह सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर रहा. इसी तरह निफ्टी मीडिया, निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा भी कमजोर दिखे. दूसरी ओर, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान में बंद हुए.
मार्केट का ओवरऑल रुख पॉजिटिव रहा. BSE के 1,812 स्टॉक्स में बढ़त हुई, 1,366 नीचे फिसले और 165 बिना किसी बदलाव के अपने स्तर पर बने रहे.
एशिया में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार लाल निशान में बंद हुए. तोक्यो का प्रदर्शन बेहतर रहा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।