घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुलने और ट्रेड करने के बाद अंत में टूटकर लाल निशान में बंद हुए. बैंक और मेटल स्टॉक्स में गिरावट के कारण बाजार कमजोर हुआ. BSE का सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत टूटकर 61,143.33 पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 18,210.95 पर रहा.
LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रोहित सिंगरे का कहना है, ‘इंडेक्स मजबूती के साथ खुले थे. हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के बीच वे टूटकर बंद हुए. निफ्टी लाल निशान में 18,210 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में अगर और प्रॉफिट बुकिंग हुई तो यह तेजी से नीचे फिसल सकता है. अगर इसे संभाल लिया तो 18500-18600 के स्तर तक ऊपर उठ सकता है.’
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स मिलेजुले रुझान के साथ बंद हुए. PSU बैंक 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे मजबूत इंडेक्स रहा. इसके बाद निफ्टी IT 0.97 फीसदी और निफ्टी फार्मा 0.88 पर्सेंट चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी FMCG और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स क्रमशः 0.31% और 0.30% ऊपर उठे.
उधर, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.52 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. यह सबसे खराब प्रदर्शन वाला इंडेक्स रहा. निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.37 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.88 पर्सेंट और निफ्टी ऑटो 0.50 प्रतिशत फिसले.
वॉलेटिलिटी गॉज इंडिया VIX 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16.82 के स्तर पर रहा.