कैसा है SBI का ऑल वेदर बैलेंस्ड एडवांटेज फंड?

इक्विटी बाजार की तरफ निवेशक खींचे आ रहें हैं एसे में SBI एक जिम्मेदार फंड लाया है जो बाजार के मूड के आधार पर डेट और इक्विटी एलोकेशन को आसान बनाएगा.


SBI का दावा है कि उनकानया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड तूफानी बाजार में पोर्टफोलियो को स्थिरता देगा. खासतौर पर पहली बार निवेश करने वालों के लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक अच्छा विकल्प हैं.SBI MF के चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह के मुताबिक निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखना उनका मुख्य फोकस है. जब इक्विटी बाजार की तरफ निवेशक खींचे आ रहें हैं एसे में SBI एक जिम्मेदार फंड लाया है जो आपके लिए बाजार के मूड के आधार पर डेट और इक्विटी एलोकेशन को आसान बनाएगा.

SBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैसे निवेश करेगा?
फंड के बारे में बात करते हुए SBI MF के चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह ने बताया कि इस फंड के लिए खास ऐसेट एलोकेशन कमिटी बनाई गई है जो बाजार के सेंटिमेंट और कंपनियों के वैल्यूएशन से लेकर अर्निंग ड्राइवर्स के आधार पर फंड में बदलाव करेगी. इस फंड कि खासियत है कि इस फंड में इक्विटी का हिस्सा को 100% तक भी रखने की छूट है. ज्यादातर बैलेंस्ड एडवांटेज फंड अपनी इक्विटी और डेट एलोकेशन को 30-80% के दायरे में रखते हैं, लेकिन यहां फंड मैनेजर के पास 100% फ्लेक्सिबिलिटी है. ये स्कीम इंटरनेशनल इक्विटी और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT), इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) में भी एक्सपोजर लेगी.

SBI MF के चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में –

Published - August 22, 2021, 12:51 IST