Sarvangasana: इस आसन में छिपा है पर्सनल फाइनेंस का बड़ा सबक, यहां जानें

SARVANGASANA: सर्वांगासन की तरह से ही हमारे पर्सनल फाइनेंस पोर्टफोलियो में भी पैसों का सर्कुलेशन भी लगातार जारी रहना चाहिए.


SARVANGASANA: सर्वांगासन (Sarvangasana) या शोल्डर स्टैंड (Shoulder Stand) को हठ योग के सबसे बढ़िया आसनों में एक माना जाता है. इसमें आपकी गर्दन और कंधे मजबूत होते हैं. इससे पैरों को ताकत मिलती है और आपके दिमाग को शांति मिलती है. साथ ही आपका तनाव और स्ट्रेस भी दूर होता है.

सबसे बड़ी बात ये है कि ये आसन (Sarvangasana) आपके शरीर में खून के संचार को बढ़ाता है. रक्त प्रवाह में सुधार होने से ये आसन आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाता है.

इसी तरह से, हमारे पर्सनल फाइनेंस पोर्टफोलियो में पैसों का सर्कुलेशन भी लगातार जारी रहना चाहिए. ऐसा तभी किया जा सकता है जबकि हम अपने सभी अटके हुए निवेशों से बाहर आ जाएं.

जो इनवेस्टमेंट कभी हमें सही जान पड़ते थे, लेकिन जिनसे हमें अच्छा रिटर्न नहीं मिल सका है, उनसे बाहर निकलना ही सही रास्ता है.

ऐसे निवेशों की पहचान कीजिए और उनसे जल्द से जल्द बाहर निकल जाइए. इस पैसे का सही जगह निवेश कीजिए जहां आपको ज्यादा बढ़िया रिटर्न मिल सके और जो आपकी जरूरत को पूरा कर सके.

 

Published - July 5, 2021, 07:02 IST