पैसों के दो रूल जो बदल देंगे आपके निवेश करने का तरीका

Rule of 70 है वो फॉर्मूला जो बताएगी कि आपके पैसे कितने समय में आधी हो जाएगी. पैसे को बढ़ाने के लिए लागईए 12x12x12.


जब भी हम इंवेस्ट करते हैं तो सबसे पहले हम जानना चाहते हैं कि हमारे पैसे डबल कब होंगे? 5 साल लगेंगे या 10 साल? लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पैसे की कीमत आधी कब हो जाती है? Rule of 70 है वो फॉर्मूला जो बताएगी कि आपके पैसे कितने समय में आधी हो जाएगी. आप जब 70 को मंहगाई की दर से डिवाइड करेंगे तो जो नंबर सामने आएगा वो बताता है कि कितने साल में आपके पैसे की वैल्यू आधी हो जाती है.

70 का रूल

इसे ऐसे समझिए अगर आप 1000 रूपए का निवेश करते हैं जिसपर एक साल में 5% का रिटर्न मिलता है तो आपके पैसे बढ़कर हो जाते हैं 1050 रुपए. अब इस दौरन अगर inflation 10% बढ़ा यानि की जो सामान 1000 का मिलता था वो अब 1100 में मिल रहा है. लेकिन निवेश पर 5% का रिटर्न मिल रहा . आप नेगेटिव रिटर्न पर बैठे हैं . महंगाई के फ्रंट पर आपके पैसे की वैल्यू घट गई. और ये 1000 रूपए की कीमत सात साल में आधी हो जाएगी.

Rule of 70 यहीं काम आता है – 70/10 = 7

मौजूदा मंहगाई की दर है 5.59 इसे 70 से divide करें और आप पाएंगें कि 12 साल 5 महीने में आपके पैसे की वेल्यू आधी के बराबर रह जाएगी.

पैसे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कीजिए 12x12x12

तो घटाने की बात से आगे बढ़ते हैं और पैसे को बढ़ाते हैं. यहां लागईए 12x12x12 फार्मूला. 12 साल अगर लगातार 12000 रुपए जमा करते रहेंगे जहां आपको 12% का रिटर्न मिलेगा तो आप जमा करेंगे 17 , 28 ,000 , 12 % के रिटर्न के हिसाब से 21,39,026 रुपए रिटर्न मिलेगा और कुल जमा होगा 38, 67,026 रुपए.

इस वीडियो में देखें समझें कैसे इस्तेमाल करें इन दोनों फॉर्मूला को –

Published - September 10, 2021, 08:40 IST