निफ्टी को 16000 पर ले जा सकता है RIL: नीलेश जैन

जैन कहते हैं कि मार्केट्स ने हर बार गिरावट के वक्त पर खुद को टिकाने की क्षमता दिखाई है. कारोबार के अंत तक निफ्टी इस अंतर को भर सकता है.


बढ़ती महंगाई और कोविड-19 की चिंताओं ने सोमवार को दलाल स्ट्रीट का सेंटीमेंट खराब कर दिया. शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 52,781.81 अंक पर पहुंच गया. दूसरी ओर, निफ्टी50 100 अंकों की गिरावट के साथ 15,823 पर चल रहा था. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी गिरावट के साथ चल रहे थे.

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 से बातचीत में कहा, “मार्केट्स ने हर बार गिरावट के वक्त पर खुद को टिकाने की क्षमता दिखाई है. कारोबार के अंत तक निफ्टी इस अंतर को भर सकता है. हमें ये 15,900-16,000 तक जाता दिख सकता है.”

अब फोकस डिफेंसिव सेक्टरों की ओर जाता दिख रहा है. उनका मानना है कि आईटी और फार्मा हरेक के पोर्टफोलियो में होने चाहिए.

जैन कहते हैं, “रिलायंस रिटेल वेंचर्स-जस्टडायल की डील को देखते हुए, मैं मानता हूं कि ये खबर जस्टडायल के शेयर की कीमतों में दिखाई नहीं दी है. हालांकि, आप RIL के स्टॉक पर इस वक्त दांव लगा सकते हैं क्योंकि ये शेयर निफ्टी को 16,000 के लेवल पर ले जा सकता है.”

स्टॉक सिफारिश

ICICI सिक्योरिटीज | बाय | टारगेटः 830 | स्टॉप लॉसः 755

क्रॉम्पटन ग्रीव्ज | बाय | टारगेटः 500 | स्टॉप लॉसः 460

 

Published - July 19, 2021, 12:36 IST