RIL, इंफोसिस ने सेंसेक्स को दी 364 अंक की ताकत, चढ़कर बंद हुए बाजार

सेंसेक्स पैक में टाइटन 3% से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा. साथ ही M&M, RIL, एक्सिस बैंक, TCS, मारुति और इंफोसिस में भी तेजी रही.


वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुए भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 363.79 अंक या 0.69% बढ़कर 52,950.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 122.10 अंक या 0.77% बढ़कर 15,885.15 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पैक में टाइटन 3% से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा. साथ ही M&M, RIL, एक्सिस बैंक, TCS, मारुति और इंफोसिस में भी तेजी रही.

दूसरी ओर, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और HDFC बैंक पिछड़ गए. NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

निफ्टी रियल्टी, लगभग 5% की तेजी रही. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी में 1%-1% से ज्यादा की तेजी रही. एशिया में शंघाई, सियोल, टोक्यो और हांगकांग में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में सकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहे थे.

 

Published - August 2, 2021, 06:17 IST