सोमवार को घरेलू मार्केट्स BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 कमजोरी के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे. ग्लोबल मार्केट्स का रुझान ही भारतीय बाजारों में दिखाई दे रहा है. BSE सेंसेक्स 58050 पर चल रहा था, दूसरी ओर, निफ्टी50 17350 के लेवल पर शुरुआती कारोबार में चल रहा था. बल्कि, केवल मेटल्स और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ चल रहे थे.
सेंट्रम ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नीलेश जैन ने कहा, “मार्केट्स कंसॉलिडेशन में दिखाई दे रहे हैं और ग्लोबल लेवल पर सतर्कता का माहौल दिख रहा है. निफ्टी के लिए मौजूदा अवरोध 17400 है, जबकि इसे 17200 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है. ऐसे में हमें इस रेंज में निफ्टी कंसॉलिडेट करता दिख रहा है. बैंक निफ्टी लगातार अंडरपरफॉर्म कर रहा है.”
ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो उनका मानना है कि ये अभी भी फ्रंटलाइन इंडेक्स के मुकाबले बढ़िया प्रदर्शन करेंगे और ऐसा अगले 3-4 महीने तक जारी रह सकता है.
स्टॉक्स के बारे में उनका मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे वक्त के लिए एक अच्छा दांव साबित हो सकता है.
उन्होंने कहा, “RIL जल्द ही 2600-2800 के लेवल पर जा सकता है, बल्कि ये दिसंबर तक 3000 पर तक भी पहुंच सकता है. जोमैटो पर उनका मानना है कि खबर आने के बाद आपको 125 रुपये के स्टॉप लॉस को रखना चाहिए और मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ये शेयर 150 तक जा सकता है.”
स्टॉक सिफारिश
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया | बाय | टारगेटः 120 | स्टॉप लॉसः 109
कोल इंडिया | बाय | टारगेटः 156 | स्टॉप लॉसः 147
कोरोना महामारी का कहर थमने के बाद कारोबार को रफ्तार देने के लिए कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं. इनमें नो कॉस्ट ईएमआई सबसे आसान है.
शेयर बाजार निवेशकों को इस साल मिलेगा कितना रिटर्न, शुरू हुई पेट्रोल सस्ता करने की कवायद, पहली तिमाही में कैसी रहेगी GDP की विकास दर
चीन की मंदी का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा? क्यों Paytm का साथ छोड़ रहे हैं बड़े निवेशक? क्यों खटाई में पड़ गई है Twitter की डील?
फिक्स्ड डिपॉजिट की खोई हुई चमक वापस लौट रही है. ब्याज दरों में upcycle यानी वृद्धि का चक्र शुरू हो गया है.
देश के ऑटो मार्केट पर मारुति सुजुकी का दबदबा या इसकी पकड़ कभी कमजोर नहीं पड़ी. लेकिन इसके शेयर फिलहाल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 29 फीसदी नीचे चल रहे हैं.