बाजार में बने रहें निवेशकः रामदेव अग्रवाल

रामदेव अग्रवाल का मानना है कि मार्केट में टाइमिंग की तलाश करना बेमानी है.


भारतीय स्टॉक मार्केट्स में कमजोरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में इन्वेस्टर्स आने वाले वक्त में और ज्यादा गिरावट को लेकर चिंतित हैं. मार्केट के दिग्गज रामदेव अग्रवाल का हालांकि मानना है कि मार्केट में टाइमिंग की तलाश करना बेमानी है. मनी9 के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने मौजूदा हालात में इन्वेस्टर्स के लिए रणनीतियों पर चर्चा की है.

उन्होंने कहा, “मैं मार्केट में 10-20 फीसदी करेक्शन को खारिज नहीं कर रहा हूं. हालांकि, मेरा मानना है कि एक ठहराव के बाद बाजार फिर से ऊपर चढ़ सकते हैं. मौजूदा तेजी अभी पूरी नहीं हुई है. इन्वेस्टर्स को बाजार में 365 दिनों के लिए निवेश करना चाहिए तभी वे अच्छी पूंजी बना सकते हैं. आपको अभी बाजार में बने रहना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स को सही जगह पैसा लगाना चाहिए और फिर शांति से बैठ जाना चाहिए. जितने लंबे वक्त तक आप एक अच्छे कारोबार में टिके रहेंगे उतना ही ज्यादा अच्छा रिटर्न आपको मिलेगा. कंपाउंडिंग की ताकत से आपको फायदा होगा.

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखिएः

Published - October 3, 2021, 11:46 IST