अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में पैसा बनाना चाहते हैं तो ये बेहतर होगा कि आप लंबे वक्त के लिए इस कंपनी में लंबे वक्त के लिए निवेश करें. मनी9 के साथ चर्चा में चार्टव्यू इंडिया के फाउंडर मजहर मोहम्मद ने कहा कि एनर्जी से लेकर टेलीकॉम तक फैली हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज ट्रेडिंग के लिए एक अच्छा शेयर नहीं है.
अगस्त में RIL का शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. RIL का स्टॉक 30 जुलाई को 2,035.40 रुपये पर था जो कि उछलकर 2,270 रुपये पर आ गया है. मोहम्मद ने कहा कि आपको RIL में कम से कम 3-5 साल के लिए पैसा लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की लिस्टिंग से शेयरहोल्डर्स की वैल्यू अनलॉक होगी.”
निफ्टी के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक ये इंडेक्स 16720 के स्तर पर कायम रहता है तो आपको पॉजिटिव रहना चाहिए और 17135-17200 के टारगेट पर पहुंच सकता है. मंगलवार को निफ्टी 25.40 अंक या 0.15% चढ़कर 16,956 पर कारोबार कर रहा था.
उन्होंने आगे कहा कि जब तक बैंक निफ्टी 35,900 पर टिका रहता है तो ये 37000 के लेवल पर पहुंच सकता है. मोहम्मद ने शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडिंग आइडियाज भी सुझाए.
स्टॉक सिफारिश
एक्साइड इंडस्ट्रीज | बाय | टारगेट प्राइसः 177 | स्टॉप लॉसः 155
GMDC | बाय | टारगेट प्राइसः 81 | स्टॉप लॉसः 60
ग्रीव्ज कॉटन | बाय | टारगेट प्राइसः 157 | स्टॉप लॉसः 129