REIT Investing: कोविड महामारी के काबू में आने के साथ अब बाजार में रौनक लौट रही है. वहीं रियल स्टेट में भी चमक बढ़ रही है. इसमें रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानी आरईआईटी का एक बड़ा योगदान है. कमर्शियल प्रॉपर्टी में रेंटल के जरिए रेंटल कमाने का रीट् एक अच्छा विकल्प है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट बता रही है कि वित वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 99 फीसदी रेंट से कमाई हुई है रीट में. वहीं दूसरी तिमाही में रीट से जुडा कारोबार 140 फीसदी की तेजी के साथ 135 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में रीट का कारोबार और भी तेजी से बढ सकता है. क्या होते हैं रीट? इसमें कैसे करें निवेश इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें –
Published - November 23, 2021, 12:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।