मजबूत वैश्विक माहौल के सपोर्ट और जून तिमाही के बढ़िया नतीजों की उम्मीद ने सोमवार को बेंचमार्क सूचकांकों को 0.6% से अधिक बढ़ा दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक या 0.57% बढ़कर 52,887 पर और निफ्टी 96 अंक या 0.61% बढ़कर 15860 पर था.
सोमवार को रियल्टी इंडेक्स 2% ऊपर के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% से ज्यादा चढ़ गए.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने निवेशकों के लिए बाजारों और ट्रेडिंग रणनीति को लेकर मनी9 से चर्चा की. उन्होंने कहा, “15,950 निफ्टी के लिए तत्काल बाधा है. शॉर्ट-टर्म में मार्केट्स में कुछ कंसॉलिडेशन हो सकता है, लेकिन हम निफ्टी के 16,000 और 16,100 का दावा करने की उम्मीद कर सकते हैं. तत्काल अवधि के लिए निफ्टी को 15,700 पर सपोर्ट मिल सकता है. निफ्टी बैंक के लिए ऊपर चढ़ना सकारात्मक संकेत है. अगस्त में निफ्टी बैंक के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.”
उनका ये भी मानना है कि व्यापक बाजार बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखेंगे. सेक्टरों की अगर बात की जाए तो वे रियल्टी सेक्टर पर सकारात्मक हैं.
वे कहते हैं, “ओबेरॉय रियल्टी जैसे शेयरों की तरह रियल्टी स्पेस से और ऑटो स्पेस में हम मारुति को पसंद करते हैं.”
स्टॉक सिफारिश
कोचीन शिपयार्ड | खरीदें | लक्ष्य: 400 | स्टॉप लॉस: 368
एचडीएफसी लाइफ | खरीदें | लक्ष्य: 690 | स्टॉप लॉस: 655
टाटा केमिकल्स | खरीदें | लक्ष्य: 810 | स्टॉप लॉस: 755