रियल एस्टेट, फाइनेंशियल कंडीशन के मुद्दे और ज्यादा निवेशकों को करेंगे आकर्षित

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी-9 से बातचीत में रिकॉर्ड मार्केट में निवेशकों के लिए जरूरी रणनीति बताई.


कोरोना महामारी के असर से बाजार अब काफी तेज बाहर आता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को पहली बार सेंसेक्स 58,533 पर पहुंच गया, जबकि दोपहर के कारोबार में निफ्टी 17,436 पर पहुंचा. HDFC, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ITC और एशियन पेंट्स निफ्टी 50 के लिए टॉप मूवर्स रहे. वहीं इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और TCS के शेयर दबाव में रहे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी-9 से बातचीत में रिकॉर्ड मार्केट में निवेशकों के लिए जरूरी रणनीति बताई.

उन्होंने कहा, बाजार में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. साल की पहली तिमाही के दौरान काफी पॉजिटिव साइन भी देखने को मिले हैं. हालांकि संपत्ति गुणवत्ता को लेकर फाइनेंशियल कंडीशन अंडर परफॉर्मर रही है. बड़े निजी बैंकरों ने भी इस दौरान गिरावट देखी है. इसके बावजूद भी यह फिर से आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल दूसरी तिमाही पर नजर रखने की जरूरत होगी और यह भी देखना होगा कि इसकी वजह से कैसे फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत होती है. उनका यह भी मानना है कि रियल एस्टेट और घर में सुधार (फाइनेंशियल) आगे चलकर और अधिक निवेशकों को आगे बढ़ने के लिए आकर्षित करेंगे.

Published - September 7, 2021, 06:58 IST