RBI के फैसले की पहले से मार्केट को उम्मीद थीः राहुल शर्मा

राहुल शर्मा ने कहा कि RBI का फैसला बाजार के लिए कोई ट्रिगर नहीं रहा, लेकिन अच्छी बात यह है कि रिजर्व बैंक का फोकस अभी भी ग्रोथ पर है.


रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक समीक्षा नीति में उदार रुख को जारी रखा है और बाजार की उम्मीदों के अनुरूप लगातार सातवीं बैठक में रेपो दरों पर यथास्थिति बनाए रखी है. शेयर बाजार ने घोषणाओं पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि प्रमुख घोषणाएं व्यापक रूप से अपेक्षित थीं.

इक्विटी 99 के राहुल शर्मा ने मनी 9 से बाजारों और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे पर बात की. उन्होंने कहा, “बाजार में हर समय उच्च स्तर पर मुनाफावसूली देखी जा रही है. RBI का फैसला बाजार के लिए कोई ट्रिगर नहीं रहा, लेकिन अच्छी बात यह है कि रिजर्व बैंक का फोकस अभी भी ग्रोथ पर है.”

राहुल शर्मा ने कहा, “रिकॉर्ड स्तरों से परे आगे चलकर, बाजारों के लिए मौजूदा समर्थन 16,200 होगा, लेकिन हम आगे भी एक उतार-चढ़ाव वाली सवारी के साथ 16,400 के करीब पहुंच सकते हैं. मेरा मानना है कि यह चुनिंदा स्टॉक होंगे जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

दूरसंचार क्षेत्र में आ रही खबरों पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वह भारती एयरटेल को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन वह इस स्तर पर वोडाफोन के लिए तब तक नहीं जाएंगे जब तक कि यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि क्या वे वास्तव में मुश्किलों के दौर से निकल आए हैं. अभी भी ऐसा लग रहा है कि इस शेयर पर आगे भी दबाव रहेगा.

स्टॉक सिफारिश

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर | खरीदें | लक्ष्य: 1950 | अवधि 6 महीने

एडलवाइस फाइनेंशियल्स | खरीदें | लक्ष्य: 130 | अवधि 6 महीने

 

Published - August 6, 2021, 04:26 IST