सेंसेक्स 60000 के अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है और ऐसे में सबके मन में ये सवाल पैदा हो रहा है कि अब आगे मार्केट की क्या दिशा होगी. मनी9 के शो पर मार्केट के दिग्गज रामदेव अग्रवाल आए और उन्होने अपने अनुभव साझा किए. सवालों के रैपिड फायर में उन्होंने कई दिलचस्प जानकारियां दर्शकों के साथ साझा की हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने पहला शेयर सैम इंडिया का लिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि वैश्य बैंक में सबसे तेजी से उन्होंने तगड़ा रिटर्न हासिल किया.
रामदेव अग्रवाल कहते हैं कि नौकरी शुरू करने के बाद पहली पगार 3000 रुपये की थी.
वे कहते हैं कि मिलेनियल्स को मार्केट के स्पेकुलेशन से बचना चाहिए. आज हम 60-70 लाख करोड़ का ट्रेड करते हैं.
अग्रवाल कहते हैं कि मार्केट में मुझे हर दिन मजा आया है.