राकेश झुनझुनवाला की इस खरीद पर बुलिश है ब्रोकरेज फर्म, आपके पास है कमाई का मौका

हाल में ही दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सार्वजनिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) में 1.59% हिस्सेदारी खरीदी है.


एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) को केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में 20 फीसदी तेजी की उम्मीद है. एमके ग्लोबल ने कहा है कि हालिया पूंजी जुटाने की गतिविधि से इसके कैपिटल रेशियो मजबूत होंगे जो कि सिंडीकेट बैंक के साथ इसके मर्जर के बाद इसके प्रतिस्पर्धी बैंकों के मुकाबले नीचे आ गए थे. केनरा बैंक के शेयर (Canara Bank Shares) शुक्रवार को सुबह के कारोबार में 152.85 रुपये के साथ फ्लैट कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, सेंसेक्स 0.09 फीसदी नीचे 55,898 अंक पर था.

हाल में ही दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सार्वजनिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) में 1.59% हिस्सेदारी खरीदी है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Update: शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara bank) में 1.59% स्टेक खरीदा है. 24 अगस्त को BSE के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है. हालिया शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास इस सरकारी बैंक (केनरा बैंक- Canara bank) के 2,88,50,000 शेयर या 1.59 फीसदी हिस्सेदारी है. 30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने भी इस दौरान केनरा बैंक (canara bank) में अपनी हिस्सेदारी पहले के 8.11 फीसदी से बढ़ाकर 8.83 फीसदी कर ली है.

मंगलवार को केनरा बैंक (canara bank) ने 2,500 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 16.73 करोड़ शेयरों के अलॉटमेंट को इजाजत दी है. QIP 17 अगस्त को खुला और 23 अगस्त को बंद हुआ है.

बैंक के बोर्ड की कैपिटल प्लानिंग को लेकर बनी सब-कमेटी ने 24 अगस्त 2021 को अपनी बैठक में योग्य क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 16,73,92,032 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. इस इश्यू का प्राइस 149.35 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस तरह से केनरा बैंक (Canara bank) ने इस इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इसके साथ केनरा बैंक (canara bank) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 1,646.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,814.13 करोड़ रुपये हो गई है.

कुल 7 इन्वेस्टर्स को इस QIP के जरिए 5% से ज्यादा इक्विटी अलॉट की गई है.

 

Published - August 27, 2021, 12:37 IST