बाजार में क्‍वाटरली रिजल्‍ट की अहम भूमिका: क्रांति बथिनी

बाजार (stock market) में जो भी सुधार आता है, उसमें पर्याप्त लीक्‍वीडिटी होती है. यह सप्ताह छोटा था, क्योंकि केवल चार व्यापारिक दिन हैं.


बाजार (stock market) में बीते दिनों तेजी देखी गई है. वहीं गुरुवार को कारोबार में नरमी देखी गई. पिछले दो-तीन सत्रों में बाजार में नरमी देखी जा रही है. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज की क्रांति बथिनी मनी9 के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि अपने लिए सही स्‍टॉक का चयन किस तरह किया जाए. उनके मुताबिक, “बाजार (stock market) में जो भी सुधार आता है, उसमें पर्याप्त लीक्‍वीडिटी होती है. यह सप्ताह छोटा था, क्योंकि केवल चार व्यापारिक दिन हैं. बाजार तंग है और वैल्‍यूएशन बढ़ा हुआ दिख रहा है. ऐसे में क्‍वाटरली रिजल्‍ट बाजार के लिए महत्वपूर्ण है. वे बाजारों की स्थिरता और आगे जाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इन स्‍टॉक्‍स पर लगा सकते हैं दांव
कोल्टे पाटिल खरीदे, कीमत 220, सीएमपी 294
रिलायंस इंडस्ट्रीज होल्‍ड, कीमत 1900 रुपये, सीएमपी: 2439

Published - September 9, 2021, 04:29 IST