घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले थे. हालांकि, करीब आठ दिन की लगातार रैली के बाद सरकारी बैंकों, FMCG और मेटल स्टॉक्स में कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली. आज के सेशन में सेंसेक्स ने 62,245 का रिकॉर्ड हाई छुआ. निफ्टी शुरुआती ट्रेड में 18,604.45 के उच्चतम स्तर पर रहा.
अंत में सेंसेक्स 49 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,716 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 58 अंक या 0.32 फीसदी नीचे आकर 18,418 पर रहा.
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन का कहना है, ‘शेयर बाजार में आज प्रॉफिट बुकिंग हुई, जबकि अस्थिरता के बीच IT इंडेक्स मजबूती के साथ बना रहा. मार्केट में कुल मिलाकर कमजोर माहौल रहा, खास तौर पर FMCG सेक्टर के बड़े स्टॉक्स की तरफ से. नियर-टर्म में प्राइमरी मार्केट ऑफरिंग का इंतजार हो रहा है. ब्रॉडर मार्केट में कुछ अच्छे मिडकैप स्टॉक्स में साफ तौर पर प्रॉफिट बुकिंग हुई.’
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले थे. हालांकि, करीब आठ दिन की लगातार रैली के बाद सरकारी बैंकों, FMCG और मेटल स्टॉक्स में कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली. आज के सेशन में सेंसेक्स ने 62,245 का रिकॉर्ड हाई छुआ. निफ्टी शुरुआती ट्रेड में 18,604.45 के उच्चतम स्तर पर रहा.
अंत में सेंसेक्स 49 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,716 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 58 अंक या 0.32 फीसदी नीचे आकर 18,418 पर रहा.
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन का कहना है, ‘शेयर बाजार में आज प्रॉफिट बुकिंग हुई, जबकि अस्थिरता के बीच IT इंडेक्स मजबूती के साथ बना रहा. मार्केट में कुल मिलाकर कमजोर माहौल रहा, खास तौर पर FMCG सेक्टर के बड़े स्टॉक्स की तरफ से. नियर-टर्म में प्राइमरी मार्केट ऑफरिंग का इंतजार हो रहा है. ब्रॉडर मार्केट में कुछ अच्छे मिडकैप स्टॉक्स में साफ तौर पर प्रॉफिट बुकिंग हुई.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।