भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव के बीच ये गिरावट और तेज हो गई. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 163 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 52,405.94 अंक पर चल रहा था, जबकि निफ्टी50 38.40 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.
आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बातचीत में कहा, “मार्केट पिछले कुछ वक्त से ओवर-हीटेड जोन में रहा है. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि निफ्टी हालिया वक्त में 15,600 से नीचे जाएगा और ये एक बेहद मजबूत सपोर्ट है. अगर ये सपोर्ट जारी रहता है तो मुझे लगता है कि निफ्टी 16,000 के लेवल को छू सकता है.”
कोठारी के मुताबिक निफ्टी बैंक भी एक रेंज में अटका हुआ हुआ है. वे कहते हैं कि 35,800 के रजिस्टेंस के पार फाइनेंशियल्स में बड़ी भागीदारी की शुरुआत होगी. आप नियर टर्म में सपोर्ट्स पर खरीदारी कर सकते हैं और रजिस्टेंस पर बिकवाली कर सकते हैं.
वे कहते हैं कि तेजी का अगला दौर प्राइवेट बैंकों की अगुवाई में आएगा और निफ्टी बैंक आउटपरफॉर्म करेगा.
स्टॉक सिफारिश
स्पाइसजेट | बाय | टारगेटः 90 | स्टॉप लॉसः 77
शोभा डिवेलपर्स | बाय | टारगेटः 640 | स्टॉप लॉसः 500
अंबिका कॉटन | बाय | टारगेटः 1380 | स्टॉप लॉसः 1140