बाजार में बड़ी गिरावट पर खरीदारी के लिए रहें तैयार: विनीत बोलिंजकर

ग्लोबल मार्केट्स में बना हुई कमजोरी, चीन के टेक फर्मों पर सख्ती और US फेड की बैठक से पहले घरेलू बाजारों ने दिन के लो लेवल से वापसी की.


ग्लोबल मार्केट्स में बना हुई कमजोरी, चीन के टेक फर्मों पर सख्ती और अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू बाजारों ने दिन के लो लेवल से वापसी की. इस दौरान मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग भी देखी गई.

BSE सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 52,217 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, निफ्टी 50 ने 15,600 के लेवल को कायम रखा है और ये 100 अंक नीचे 15,644 पर था.

व्यापक सूचकांक भी बेंचमार्क के हिसाब से नीचे आए. विनीत बोलिंजकर ने मनी9 से बात की और बताया कि बाजार मौजूदा स्तरों से कितना आगे खिसक सकता है.

उन्होंने कहा, “हम 15,800 से नीचे गिरने के बाद से बाजार को लेकर सतर्क रहे हैं. यकीन मानिए सेक्टर रोटेशन वापस लार्जकैप में चला जाएगा. बिकवाली के दबाव का सामना करने के लिए बैंकों और फार्मा सेक्टरों पर नजर डाल सकते हैं.”

उनका यह भी मानना है कि IPO सेक्टर में गतिविधि बढ़ने से सेकेंडरी मार्केट्स में आगे कुछ और सुस्ती दिखाई दे सकती है. उनका मानना है कि निफ्टी में करीब 400 अंकों की गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा, “मैं इन छोटी गिरावटों के बजाय गहरी गिरावट पर खरीदार बनूंगा. अभी ये मत मानिए कि बाजार में करेक्शन खत्म हो गया है.”

 

Published - July 28, 2021, 02:35 IST