बाजार को चौंका सकते हैं फार्मा और PSU बैंक स्टॉक्सः मेहुल कोठारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ गया और निफ्टी 17,650 पर पहुंच गया. फाइनेंशियल और फार्मा स्टॉक्स में तेजी दिखाई दे रही है.


पिछले हफ्ते प्रॉफिट बुकिंग का सामना करने के बाद ग्लोबल मार्केट्स अमरीकी ग्रोथ को लेकर बनी चिंताओं का शिकार हो गए. इसके अलावा, चीन में बिजली का संकट और तेल के ऊंचे दाम भी चिंता की वजह रहे. इसके चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सुस्ती के साथ खुले. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ गया और निफ्टी 17,650 पर पहुंच गया. फाइनेंशियल और फार्मा स्टॉक्स में तेजी दिखाई दे रही है. आनंद राठी के मेहुल चोकसी ने मनी9 के साथ बातचीत की और मार्केट की आगे की राह पर अपने विचार साझा किए.

ब्रॉडर मार्केट्स ने भी इस तेजी को सपोर्ट किया है. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

चोकसी ने कहा, “अभी भी ये गिरावट पर खरीदारी का मार्केट है. हालांकि, मुझे लगता है कि फार्मा और सरकारी बैंक चौंका सकते हैं और इस हफ्ते सबसे आगे रह सकते हैं.”

स्टॉक सिफारिश

मण्णपुरम फाइनेंस | बाय | स्टॉप लॉसः 168 | टारगेटः 195

M&M | बाय | स्टॉप लॉसः 790 | टारगेटः 880

 

Published - October 4, 2021, 11:24 IST