Patanjali IPO: जानिए क्या है बाबा रामदेव का प्लान, कब मिलेगा आपको पैसे बनाने का मौका?

patanjali IPO news: बाबा रामदेव ने कहा कि HUL को हराकर भारत की नंबर एक FMCG कंपनी बनने के लिए उन्होंने मिशन 2025 का लक्ष्य रखा है.


Patanjali IPO: योगगुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि लोकल से ग्लोबल ब्रांड बन रहा पंतजलि (Patanjali) जल्द ही मार्केट में धूम मचाने वाला है. मनी9 से विशेष बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि, लोकल मार्केट में पंतजलि (Patanjali) की धूम पहले से है और अब इसे ग्लोबल मार्केट की ओर बढ़ाया जा रहा है. लोगों का भरोसा, नए रिसर्च और प्रोडक्ट की यूएसपी सब हमारे पास है. लोकल मार्केट में हम ब्रांड लीडर होंगे और पंतजलि व रुचि को ग्लोबल ब्रांड बनाने पर जोर दिया जाएगा.

पंतजलि (Patanjali) के IPO पर उन्होंने कहा कि अगर जोमैटो जैसी घाटे में चल रही कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये के IPO का आदेश दे सकती है, तो कल्पना करें कि एक कर्ज मुक्त कंपनी क्या कर सकती है.

उन्होंने बताया कि हम दिसंबर तक टाइमलाइन अनाउंस करेंगे. हमारा विजन है भारत को खाद्य तेल पर आत्मनिर्भर बनाना जिससे आयात पर खर्च होने वाले 2 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है. बाबा के मुताबिक एचयूएल को हराकर भारत की नंबर एक FMCG कंपनी बनने के लिए मिशन 2025 का लक्ष्य रखा है.

रुचि सोया के तहत पतंजलि (Patanjali) के खाद्य उत्पादों की प्रीमियम रेंज 50% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी करने की योजना है. रुचि सोया में 98.9% की हिस्सेदारी के कारण, कंपनी को दिसंबर 2022 तक यानी अधिग्रहण के तीन साल के भीतर 75% मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग पूरा करने की जरूरत है. आगामी FPO में, कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की जरूरत हो सकती है.

बाबा रामदेव के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में देखेंः

Published - July 23, 2021, 03:41 IST