MF में पहली दफा निवेश करने वालों के लिए सही है पैसिव इनवेस्टिंगः स्वरूप मोहंती

ईटीएफ (ETF) की बढ़ती लोकप्रियता के साथ आने वाले सालों में महंगे एक्टिव फंड्स के बजाय passive investing की मांग बढ़ने की संभावना है.



मनी 9 के साथ एक खास इंटरव्यू में मिराए एसेट ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स (इंडिया) Mirae Asset Global Investments (India) के टॉप बॉस स्वरूप मोहंती ने पैसिव इनवेस्टिंग (passive investing) पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा है कि कैसे पैसिव इनवेस्टिंग (passive investing) एक उभरता हुआ चलन है और आने वाले वक्त में इंडेक्स (INDEX) और ईटीएफ (ETF) स्पेस में नए प्रोडक्ट लॉन्च के जरिए नए बदलाव देखने को मिलते रहेंगे. हालांकि, उनका कहना है कि मिराए एसेट के फंड मैनेजर्स की टीम ने इंडेक्स को बीट करना जारी रखा है. पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए पैसिव इनवेस्टिंग (passive investing) एक अच्छी शुरुआत हो सकती है.

क्या भविष्य में पैसिव इंवेस्टिंग में लोगों की रुचि बढ़ेगी?

मोहंती ने मनी 9 को बताया कि ईटीएफ (ETF) की बढ़ती लोकप्रियता के साथ आने वाले सालों में महंगे एक्टिव फंड्स के बजाय पैसिव इनवेस्टिंग (passive investing) की मांग बढ़ने की संभावना है.

इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि पैसिव इनवेस्टिंग (passive investing) नए निवेशकों के लिए बहुत अच्छा है, पर यह जोखिम से परे नहीं है. उन्होंने कहा, “जब आप इंडेक्स में निवेश करते हैं, तो यह जोखिम निवेशक का हो जाता है.” जबकि जब एक्टिव फंड मैनेजर इंडेक्स को मात देने की कोशिश में फंड के साथ छेड़छाड़ कर रहे होते हैं तब ऐसा नहीं होता.

स्किन इन द गेम

सेबी के नियम की तारीख आगे बढ़ गई है पर मोहंती के पर्सनल इनवेस्टिंग में काफी हद तक स्किन इन द गेम का नियम दिखता है. “मेरे 85% फंड अकेले मिराए एसेट्स (फंड) में हैं. मैंने अपना अंतरराष्ट्रीय निवेश अपने FANG+ INDEX के जरिए से शुरू किया है.”

मोहंती ईटीएफ (ETF) के रास्ते सोने में भी निवेश करते हैं और इसके अलावा अगले 5-7 वर्षों में अपने पर्सनल पोर्टफोलियो को लार्जकैप और ब्लूचिप्स से पैसिव फंड की तरफ शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं. जहां एक तरफ वो अपने मौजूदा एसआईपी (SIP) को वैसे ही रख रहे हैं, वहीं वो अपना नया पैसा डेट (Debt) प्रोडक्ट्स में लगा रहे हैं.

Published - July 1, 2021, 09:54 IST