आ रहा पारस डिफेंस का IPO, यहां है पूरी डिटेल

IPO में 140 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 30 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपये रखा गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 19, 2021, 05:58 IST


मुंबई बेस्ड डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस का IPO आने वाले हफ्ते में ओपन हो रहा है. ये आईपीओ 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. इसके जरिए 170 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. IPO में 140 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 30 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपये रखा गया है.

कंपनी के क्लाइंट्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी बेल्जियम, इजराइल और साउथ कोरिया के क्लाइंट्स को भी सर्विसेज देती है. मौजूदा वक्त में कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नवी मुंबई और ठाणे में हैं.

IPO लॉन्च से ठीक पहले इस इश्यू के लिए ग्रे मार्केट में डिमांड दिखाई दे रही है. इसका प्रीमियम 200 रुपये प्रति शेयर चल रहा है जो कि इसके इश्यू प्राइस से करीब 200% ज्यादा है.

इस IPO में पैसा लगाने से पहले यहां जानें पूरी डिटेलः

Published - September 19, 2021, 05:58 IST