Debit और Credit Card के इन 3 कोड पर होती है हैकर की नजर, ऐसे करें बचाव

Card Fraud: इन नंबर्स पर हैकर्स ताक लगाए बैठे रहते हैं. एक बार इनका पता चल जाए तो बड़ी ही आसानी से बैंक अकाउंड में सेंध मारी की जा सकती है


इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग खूब बढ़ गई है. कपड़े, खाना, घर का राशन, सबकुछ हम ऑनलाइन ऑर्डर कर रहें हैं. लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती, तो जिंदगी को आसान बनाने वाले काम आपकी मुश्किलों को बढ़ा भी सकते हैं. डेबिट कार्ड से जुड़े तीन कोड – OTP , PIN और CVV बहुत खास हैं. ये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को मुमकिन करते हैं. ये किसी हैकर के हाथ लग गए, तो आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इन्हें सुरक्षित रखा जाए.

सावधानी जो आपको बचाएगी

OTP केवल आपकी आंखों के लिए है. उसे जुबान तक नहीं लाइए. यानी, किसी के साथ भी फोन कॉल पर OTP शेयर नहीं करें. फिर चाहे वह बैंक एग्जिक्यूिव ही क्याें न हो. कई बार बैंक एंप्लॉयी बनकर फ्रॉड कॉल के जरिए OTP हैक किए जाते हैं.

किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए SMS या ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें. इन लिंक में Malware हो सकता है, जिसका मतलब है malicious software. यह आपके सिस्टम को हैक करके बैंक डिटेल्स चोरी कर सकता है.

इसी तरह PIN और CVV को भी कभी किसी से शेयर न करें. सार्वजनिक जगह पर इसका इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहें.

Published - August 21, 2021, 05:43 IST