निवेशकों के लिए भारत की विकास यात्रा के साथ मुनाफा कमाने का मौका: संजीव भसीन

सेंसेक्स सोमवार दोपहर 0.05 फीसद या 28.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,070.57 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया.


60,000 एक बड़ी संख्या है, लेकिन निवेशक को इस आंकड़े को देखकर निवेश नहीं करना चाहिए. एक निवेशक का पोर्टफोलियो और उसका दृष्टिकोण समान रूप से मायने रखता है. आप का लक्ष्य अल्पावधि का है, मध्यम अवधि का है या लंबी अवधि का, आपको उसी अनुसार निवेश रणनीति बनानी होगी. वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. उच्च कर संग्रह, मजबूत टीकाकरण अभियान और वैश्विक दृष्टिकोण सभी अच्छे संकेत दे रहे हैं. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर भी पडे़गा.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो यह सपाट ट्रेड कर रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स सोमवार दोपहर 0.05 फीसद या 28.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,070.57 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं एनएसई का निफ्टी 0.02 फीसद या 2.75 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,855.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

मनी9 की साक्षी बत्रा ने आईआईएफएल सिक्योरिटीज के संजीव भसीन से सेंसेक्स के 60,000 अंक को छूने पर निवेशकों के लिए निवेश रणनीति से जुड़े टिप्स दिये हैं. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

Published - September 27, 2021, 02:52 IST