बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स ने शुरुआती तेजी को गंवा दिया और निफ्टी 16250 के नीचे लुढ़क गया. सेंसेक्स 198.38 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 54356.28 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 52.10 पाइंट या 0.32 फीसदी गिरकर 16228 पर था. करीब 417 शेयर तेजी में चल रहे थे, जबकि 2228 शेयरों में गिरावट देखी गई है. गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि मौजूदा ऊंची वैल्यूएशन के दौर में निवेशकों को निवेश की क्या रणनीति अपनानी चाहिए.
शाह ने कहा, “हम हमेशा से मार्केट्स को लेकर पॉजिटिव थे. इंडिया VIX उचित स्तर पर है और निफ्टी भी ठीक दिखाई देता है. मार्केट्स हालांकि, बंटा हुआ नजर आता है. टॉप निफ्टी स्टॉक्स पॉजिटिव हैं, लेकिन बाकी मार्केट गिर रहा है. हालांकि, मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. ये सीधे तौर पर एक तेजी वाले मार्केट में मार्केट कैप रोटेशन है.”
उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही 16,600 के लेवल पर पहुंच जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मार्केट में मिड और स्मॉल कैप से शिफ्ट होकर फर से फोकस लार्ज कैप पर बढ़ रहा है.
पसंदीदा सेक्टरों के बारे में उन्होंने कहा कि कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और आईटी उनके पसंदीदा फोकस वाले सेक्टरों में हैं. हालांकि, वे मेटल्स, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को लेकर न्यूट्रल हैं.
अर्निंग्स के मोर्चे पर और खासतौर पर Zomato के बारे में उन्होंने कहा कि कई अन्य स्टॉक्स में भी अनलॉक थीम दिखाई देगी. उन्होंने जोमैटो के बारे में कहा कि इसे लेकर ज्यादा ही सरगर्मी है और शायद निकट भविष्य में ये अच्छा रिटर्न न दे सके.