शेयर बाजार में फिलहाल केवल हाई-रिस्क लेने वालों को ही निवेश करना चाहिए: मजहर मोहम्मद

Share Market Outlook: शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई. कुछ ही मिनटों में सूचकांक लुढ़ककर लाल निशान में पहुंच गए. BSE का सेंसेक्स 0.3 प्रतिशत गिरकर 61,500 के स्तर से नीचे चला गया. निफ्टी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 18,300 के लगभग रहा. ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन और खराब रहा. निफ्टी मिडकैप दो प्रतिशत से अधिक फिसला, वहीं स्मॉलकैप तीन प्रतिशत.

शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘कल रिवर्सल साइन देखने को मिले थे. हालांकि पहले भी ऐसे संकेत मिले हैं, जिनमें कुछ ही समय में परिवर्तन भी हो गया. जब तक 18,350 जैसे आंकड़े बने रहते हैं, तब तक मोमेंटम बना रहेगा. निवेशकों को इंतजार कर के, देख-समझ कर फैसला लेना चाहिए.’

ब्रॉडर मार्केट को लेकर उनका मानना है कि निवेशकों को अस्थिरता के लिए तैयार रहना चाहिए. केवल हाई-रिस्क लेने की क्षमता वालों को ही हिस्सा लेना चाहिए.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Cholamandalam Finance | खरीदें | लक्ष्य : 734 | स्टॉप लॉस : 700

Lal Path Lab | खरीदें | लक्ष्य : 3980 | स्टॉप लॉस : 3590

JK Tyre | खरीदें | लक्ष्य : 175 | स्टॉप लॉस : 159

Published - October 20, 2021, 01:17 IST