जब ओला (Ola) ने पहली बार एक हफ्ते पहले ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना की घोषणा की, तो काफी चर्चा थी और लोगों में काफी उत्साह था. यही वजह रही की कंपनी की घोषणा के 24 घंटों के अंदर ही एक लाख से ज्यादा स्कूटरों की बुकिंग की गई. मनी9 स्पेशल में ओला इलेक्ट्रिक में हेड ऑफ मार्केटिंग, वरुण दुबे ने कृष्णाकुमार के साथ इस बारे में बात की.
उन्होंने रिकॉर्ड बुकिंग के साथ ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बारे में बताया, जो एक स्पष्ट संकेत है कि पूरा देश ईवी क्रांति के लिए तैयार है. उन्होंने इस बात पर भी चर्चा करी कि कैसे ग्राहकों को सही कीमत पर एक अच्छा प्रोडेक्ट मिले. उनके अनुसार जब घरेलू अनुसंधान और विकास के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बेहतर बनाने की बात आती है तो ओला (Ola) सबसे आगे रहती है. उन्होंने बताया कि भविष्य में इसके कारखाने को तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा. यहां आप पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.