देश की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स की ई-टेलर नायका (Nykaa) की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स का IPO 28 अक्टूबर को आने वाला है. क्या है इसमें खास और कंपनी से जुड़ी जानकारियां, आइए जानते हैं.
नायका की शुरुआत 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. कंपनी नए जमाने की डिजिटल रिटेलर है, जो अपने प्रॉडक्ट्स से उपभोक्ताओं को लाइफस्टाइल से जुड़े अनुभव दे रही है. दुनियाभर के ब्यूटी ब्रांड की बिक्री प्लेटफॉर्म पर होती है. इनमें पर्सनल केयर और फैशन के सामान शामिल हैं. साथ ही इसके खुद के ब्रांड के तहत तैयार किए गए प्रॉडक्ट्स की भी बिक्री होती है.
मार्च 2021 तक कंपनी की मोबाइल एप्लिकेशन को 4.37 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका था. इसकी ऑनलाइन ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्यू का 86.7 प्रतिशत मोबाइल ऐप से ही आता है.
नायका और उसके IPO से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए वीडियो देखें.