बड़ी गिरावट की आशंका नहीं, लेकिन सीमित दायरे में रहेगा बाजारः मिलन वैष्णव

सितंबर सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि गुजरे 5 वर्षों में केवल दो बार मार्केट्स पॉजिटिव रहा है, जबकि गुजरे एक दशक में ये आधा-आधा दोनों तरफ रहा है.


शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क नेगेटिव नोट के साथ खुले. BSE सेंसेक्स 96.2 अंक गिरकर 55,852.9 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 23.7 अंक गिरकर 16,613 अंक पर था. जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने मनी9 के साथ बातचीत में सितंबर सीरीज के कॉन्ट्रैक्ट्स पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, “16,700 के पार जाना और वहां ठहरना बेहद अहम है. हालांकि, मुझे मार्केट में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है, लेकिन निफ्टी पर एक सीमित दायरे में कारोबार दिखाई दे सकता है. निफ्टी बैंक के मोर्चे पर दिलचस्प आंकड़े आ रहे हैं क्योंकि ये उसी स्तर पर कारोबार कर रहा है जब निफ्टी 15000 के लेवल पर था. ऐसे में निफ्टी बैंक में तेजी आनी अभी बाकी है.”

सितंबर सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि गुजरे 5 वर्षों में केवल दो बार मार्केट्स पॉजिटिव रहा है, जबकि गुजरे एक दशक में ये आधा-आधा दोनों तरफ रहा है. ऐसे में उनका मानना है कि सबकी नजरें अब US Fed की कमेंटरी, वैश्विक संकेतों और कोविड पर रहेंगी.

स्टॉक सिफारिश

ट्रेंट | बाय | टारगेटः 985 | स्टॉप लॉसः 920

एक्सिस बैंक | बाय | टारगेटः 780 | स्टॉप लॉसः 735

ल्युपिन | बाय | टारगेटः 978 | स्टॉप लॉसः 920

 

Published - August 27, 2021, 12:08 IST