ऊंची वैल्यूएशन पर खरीदारी का कोई मतलब नहींः राहुल शर्मा

इक्विटी99 के राहुल शर्मा ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि इन्वेस्टर्स को मौजूदा माहौल में क्या रणनीति अपनानी चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 22, 2021, 02:18 IST


भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार को एक उतार-चढ़ाव वाले सत्र में गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 61000 के नीचे चला गया है. सेंसेक्स 103 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 60,820 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 62 अंक या 0.34 फीसदी नीचे 18,115 पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बैंक निफ्टी 40,200 के ऊपर बना हुआ है. इस तरह से ये एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. ब्रॉडर मार्केट्स तेजी में बने हुए हैं. इक्विटी99 के राहुल शर्मा ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि इन्वेस्टर्स को मौजूदा माहौल में क्या रणनीति अपनानी चाहिए.

उन्होंने कहा, “मार्केट वोलैटिलिटी को ज्यादा तेज गिरावट के डर के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म के लिहाज से अभी भी रुझान पॉजिटिव दिख रहा है, लेकिन शॉर्ट टर्म में ऊंचे भाव पर बेचना ही सही रणनीति होगी. सेगमेंट्स के लिहाज से हमारा मानना है कि बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है और सही जान पड़ रहा है.”

स्टॉक सिफारिश

हेरांबा | बाय | स्टॉप लॉसः 700 | टारगेटः 900-950

IB रियल एस्टेट | बाय | स्टॉप लॉसः 135 | टारगेटः 200-225

ताज जीवीके होटल्स | बाय | स्टॉप लॉसः 135 | टारगेटः 180-200

 

Published - October 22, 2021, 02:18 IST