हर शख्स सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इनवेस्ट करना चाहता है. लेकिन इन्वेस्टर के सामने सबसे बड़ी चुनौती अच्छा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को तलाशने की होती है, क्योंकि हर फंड के एक दूसरे से अलग कुछ फायदे तो कुछ नुकसान होते हैं. बेस्ट म्यूचुअल फंड तलाशते समय इन्वेस्टर को रिस्क, फायदे, वह कितने समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहता है और साथ ही इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य क्या है इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. म्यूचुअल फंड की फैक्ट शीट सभी म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर मौजूद है। साथ ही इनमें वह सारी जानकारी है जो आपको निर्णय लेने में मदद कर सकती है.
1 सबसे पहले तो आपको अपने इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य के बारे में म्यूचुअल फंड की फैक्ट शीट पर जांचना चाहिए. यह फंड की क्लास उसके फायदे, भौगोलिक क्षेत्रों के बारे में अपको बताएगा जहां पैसा इनवेस्ट किया गया है. यह किस प्रकार का रिटर्न किस समय सीमा में देगा यह भी देखना चाहिए. 2. आपको रिस्क-ओ-मीटर भी चेक करना चाहिए. यह म्यूचुअल फंड स्कीम में रिस्क के लेवल के बारे बताता है. यह बताता है कि इन्वेस्टर का फंड में लगाना सही है या नहीं. 3. फंड के एक्सपोजर और इक्विटी और कैश बैलेंस के बारे में पता करें. इसके साथ ही स्कीम के नियमों का पता करना ना भूलें. 4.यह जांचना ना भूलें कि कंपनी के स्तर पर और क्षेत्रीय स्तर पर फंड का बंटवारा किस तरह से किया गया है. यह चीजे आपको एक आईडिया दे दती हैं कि अपका फंड किस तरह से की चीजों पर केंद्रित है. 5. एक स्टैंडर्ड डिविजन इन्वेस्टर को रिटर्न की अस्थिरता के बारे में बताता है. एक हायर स्टैंडर्ड डिविजन का मतबल बड़ी अस्थिरता माना जाता है. 6. बीटा अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में फंड की अस्थिरता को मापता है. यदि बीटा 1 से कम है तो इसका मतलब है कम अस्थिर, यदि यह 1 से अधिक है तो इसका मतलब ज्यादा अस्थिर है. 7 अल्फा फंड के द्वारा मिलने वाले एक्सटा रिटर्न बेंचमार्क रिटर्न की तुलना करता है. 8 दो फंड समान रिटर्न देते हैं तो एक शार्प रेशो इन्वेस्टर को सही म्यूचुअल फंड चुनने में मदद कर सकता है. यह फंड पर रिस्क और एक्जस्टमेंट रिटर्न की जानकारी भी देता है. 9. पोर्टफोलियो रेशो की भी जांच करना चाहिए. यह फंड होल्डिंग में % चेंज के बारे में बताता है।
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।