घरेलू शेयर बाजार BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 गुरुवार को तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स 0.12 फीसदी या 64.8 अंक चढ़कर 52,968 अंक पर जबकि निफ्टी 18.2 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 15,872 अंक पर खुला. इसके बाद मार्केट में और तेजी आई और सेंसेक्स 53,220.62 पर पहुंच गया.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बातचीत में कहा, “हम आज निफ्टी का ऑल-टाइम हाई लेवल देख सकते हैं. साथ ही कल तक निफ्टी 16,000 पर पहुंच सकता है. निफ्टी बैंक में हमें चार्ट्स पर ब्रेकआउट दिखाई दे रहा है और ऐसे में हम निवेशकों को लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह दे रहे हैं. हमें निफ्टी बैंक 35,700 पर जाता दिख रहा है और इसके बाद ये 36,100 के लेवल पर पहुंच सकता है.”
मोटे तौर पर वे बाजार में अभी भी ऊपर जाने की गुंजाइश देख रहे हैं. वे कहते हैं कि हालिया कंसॉलिडेशन को एक मजबूत संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए.
स्टॉक सिफारिश
मदरसन सुमी | बाय | टारगेटः 252 | स्टॉप लॉसः 240
HCL टेक | बाय | टारगेटः 1022 | स्टॉप लॉसः 995
घरेलू शेयर बाजार BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 गुरुवार को तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स 0.12 फीसदी या 64.8 अंक चढ़कर 52,968 अंक पर जबकि निफ्टी 18.2 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 15,872 अंक पर खुला. इसके बाद मार्केट में और तेजी आई और सेंसेक्स 53,220.62 पर पहुंच गया.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बातचीत में कहा, “हम आज निफ्टी का ऑल-टाइम हाई लेवल देख सकते हैं. साथ ही कल तक निफ्टी 16,000 पर पहुंच सकता है. निफ्टी बैंक में हमें चार्ट्स पर ब्रेकआउट दिखाई दे रहा है और ऐसे में हम निवेशकों को लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह दे रहे हैं. हमें निफ्टी बैंक 35,700 पर जाता दिख रहा है और इसके बाद ये 36,100 के लेवल पर पहुंच सकता है.”
मोटे तौर पर वे बाजार में अभी भी ऊपर जाने की गुंजाइश देख रहे हैं. वे कहते हैं कि हालिया कंसॉलिडेशन को एक मजबूत संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए.
स्टॉक सिफारिश
मदरसन सुमी | बाय | टारगेटः 252 | स्टॉप लॉसः 240
HCL टेक | बाय | टारगेटः 1022 | स्टॉप लॉसः 995
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।