दिवाली से पहले 19,000 के स्तर तक चढ़ने को तैयार निफ्टी: गौरव गर्ग, कैपिटलवाया

Stock Market Outlook: शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के गौरव गर्ग ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार का सोमवार को मजबूती के ट्रेड करना बरकरार रहा. NSE का निफ्टी (Nifty) 18,500 के नए उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. BSE के सेंसेक्स (Sensex) ने 61,800 का स्तर पार किया. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,700 के ऊपर चला गया. ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती रही.

शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के गौरव गर्ग ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘पिछले कुछ सप्ताह से बेहतरीन रैली देखने को मिल रही है और मुझे लगता है कोई रेजिस्टेंस नहीं है. पहले 18,500 को रेजिस्टेंस के तौर पर देखा जाता था. आज यह 18,800 से 18,900 के बीच पहुंच गया है. सभी ओर से संकेत मिल रहे हैं कि दिवाली से पहले निफ्टी 19,200 तक पहुंच सकता है. यानी, यहां से सूचकांक 700 अंक ऊपर चढ़ सकता है. निफ्टी बैंक भी दिवाली से पहले 41,000 का स्तर छू सकता है. हमारा मानना है कि मार्केट बुलिश बना हुआ है और फिलहाल इसे और ऊपर उठने से कुछ नहीं रोक सकता.’

गर्ग का सुझाव है कि निवेशकों को कुछ मुनाफा निकाल लेना चाहिए. हालांकि, लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों को इन स्तरों की चिंता नहीं करनी चाहिए.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

HDFC Bank | खरीदें | लक्ष्य : 1910 | अवधि : 18 महीने

IndusInd Bank | खरीदें | लक्ष्य : 1680 | अवधि : 18 महीने

Mindtree | खरीदें | लक्ष्य : 5300 | अवधि : 18 महीने

Published - October 18, 2021, 03:46 IST