भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड हाई स्तर पर खुले. BSE का सेंसेक्स (Sensex) 62,163 के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करता दिखा. NSE का निफ्टी (Nifty) पहली बार 18,604 के पार पहुंच गया. हालांकि, तेजी से प्रॉफिट बुकिंग (profit booking) भी हुई.
शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘मार्केट का मोमेंटम अभी मजबूत बना हुआ है. निफ्टी 19,000 की तरफ बढ़ रहा है, जो महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस होगा. मेरा मानना है कि निफ्टी बैंक जल्द 41,000 तक पहुंच सकता है. अगली रैली बैंकिंग स्टॉक्स की मदद से देखने को मिलेगी. खास तौर पर सरकारी बैंक मजबूती दिखाएंगे.’
जैन का कहना है कि सीमेंट क्षेत्र के कुछ स्टॉक (cement stocks) बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.
Sonata Software | खरीदें | स्टॉप लॉस : 915 | लक्ष्य : 1000
L&T | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1801 | लक्ष्य : 1910
Engineers India | खरीदें | स्टॉप लॉस : 77.5 | लक्ष्य : 87
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड हाई स्तर पर खुले. BSE का सेंसेक्स (Sensex) 62,163 के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करता दिखा. NSE का निफ्टी (Nifty) पहली बार 18,604 के पार पहुंच गया. हालांकि, तेजी से प्रॉफिट बुकिंग (profit booking) भी हुई.
शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘मार्केट का मोमेंटम अभी मजबूत बना हुआ है. निफ्टी 19,000 की तरफ बढ़ रहा है, जो महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस होगा. मेरा मानना है कि निफ्टी बैंक जल्द 41,000 तक पहुंच सकता है. अगली रैली बैंकिंग स्टॉक्स की मदद से देखने को मिलेगी. खास तौर पर सरकारी बैंक मजबूती दिखाएंगे.’
जैन का कहना है कि सीमेंट क्षेत्र के कुछ स्टॉक (cement stocks) बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.
Sonata Software | खरीदें | स्टॉप लॉस : 915 | लक्ष्य : 1000
L&T | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1801 | लक्ष्य : 1910
Engineers India | खरीदें | स्टॉप लॉस : 77.5 | लक्ष्य : 87
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।