भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 351 अंक की बढ़त लेकर 61,088.82 पर खुला. सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर यह 0.62 फीसद या 377.67 अंक की तेजी के साथ 61,114.72 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 61,159.48 अंक तक गया. यह अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, पावरग्रिड, इंफोसिस और आईटीसी में देखने को मिली. वहीं, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल में गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर निफ्टी 0.64 फीसद या 116.60 अंक की बढ़त के साथ 18,278.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 18,272.85 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,294.75 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. बाजार की मौजूदा स्थित पर मनी9 ने MOFSL के अर्पित बेरिवाल से बातचीत की है. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
शेयर सिफारिश
Persistent Systems | खरीदें | स्टॉप लॉस: 3850 | टार्गेट: 4300
Godrej Consumer Products | खरीदें | स्टॉप लॉस: 1000 | टार्गेट: 1140