भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 335 अंक की बढ़त लेकर 60,619.91 पर खुला. सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर यह 0.56 फीसद या 304.11 अंक की तेजी के साथ 60,588.42 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 60,649.32 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजे निफ्टी 0.66 फीसद या 118 अंक की बढ़त के साथ 18,109.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 18,097.85 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,111.85 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
बाजाार की मौजूदा स्थिति पर मनी9 ने चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के साथ चर्चा की है. मजहर ने निवेशकों के लिए कुछ शेयर सिफारिश भी दी है. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
शेयर सिफारिश
Petronet LNG | खरीदें | टार्गेट: 247 | स्टॉप लॉस: 229
Gateway Distriparks | खरीदें | टार्गेट: 279 | स्टॉप लॉस: 248