उतार-चढ़ाव के बीच 16,500 पहुंच सकता है निफ्टी: मुदित गोयल, SMC ग्लोबल

Stocks Ideas: SMC ग्लोबल के मुदित गोयल का सुझाव है कि निवेशक क्वॉलिटी के हिसाब से निवेश करते रहें, फायदा होगा. मार्केट में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है

  • Team Money9
  • Updated Date - August 12, 2021, 01:26 IST


ऑटो और IT स्टॉक्स की तेजी ने गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी50 में उछाल दर्ज कराई. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूत रीबाउंड के चलते मार्केट का सेंटिमेंट अच्छा बना हुआ है.  सेंसेक्स 175.99 अंकों या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 54,701.92 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 54.6 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर निफ्टी 16,336.85 पर था.

मार्केट के मौजूदा माहौल को देखते हुए, निवेशकों को किस हिसाब से निवेश करना चाहिए, इसपर SMC ग्लोब के मुदित गोयल ने Money9 से बातचीत की. उनका कहना है, ‘बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव कुछ समय तक जारी रह सकते हैं. निफ्टी और बढ़त के साथ 16,500 का आंकड़ा छू सकता है. निफ्टी बैंक में निवेश करने वाले भी इंडेक्स के ऊपर उठने की उम्मीद कर सकते हैं. इनमें होने वाले करेक्शन की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्वॉलिटी के हिसाब से निवेश करते रहें. आपको फायदा होगा. मार्केट में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है.’

गोयल का सुझाव है कि ब्रॉडर मार्केट (कई तरह की इंडस्ट्री के स्टॉक वाले इंडेक्स) में निवेश करने वाले सतर्कता से आगे बढ़ते हुए मजबूत शेयरों पर दांव लगाएं. उनका मानना है कि मेटल का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा. मौजूदा रैली का आने वाले दो-तीन महीनों के हिसाब से हिस्सा बना जा सकता है.

इन शेयरों पर लगाएं दांव

टाटा स्टील | खरीदें | टारगेट: 1465 | स्टॉप लॉस: 1410

वेदांता | खरीदें | टारगेट: 333 | स्टॉप लॉस: 317

Published - August 12, 2021, 01:26 IST