घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ खुले. इसके साथ ही बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए. BSE सेंसेक्स पहली दफा 58,400 के लेवल को पार कर 58472 तक चला गया. दूसरी ओर, निफ्टी 17421 पर पहुंच गया. दूसरी ओर, बैंक निफ्टी भी ऊपर चढ़ा, लेकिन ये बेंचमार्क के मुकाबले अभी भी कमजोर प्रदर्शन कर रहा है. जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि यहां से मार्केट किस ओर जा सकता है.
उन्होंने कहा, “हम बुल मार्केट में हैं, लेकिन मैं इसे डिफेंसिव बुल रन कहूंगा. निफ्टी 17500 तक जा सकता है, लेकिन इसके बाद ये कुछ वक्त के लिए थम सकता है. हालांकि, निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन मुझे लग रहा है कि ये यहां से और ऊपर ही जाएगा.”
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे दिग्गज स्टॉक्स नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को सख्त स्टॉप लॉस के साथ इसमें फायदा उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा, “लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स RIL में मौजूदा लेवल पर एंट्री कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 2-3 साल का विजन लेकर चलना चाहिए.”
स्टॉक सिफारिश
गोदरेज प्रॉपर्टीज | बाय | टारगेटः 1650 | स्टॉप लॉसः 1550
HPCL | बाय | टारगेटः 289 | स्टॉप लॉसः 268
अल्केम लैब्स | सेल | टारगेटः 3700 | स्टॉप लॉसः 3800