निफ्टी जल्‍द छू सकता है 16 हजार का स्‍तर: चंदन 

निफ्टी फार्मा और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी प्राइवेट बैंक, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज 2% तक गिरे.


वैश्विक इक्विटी बाजारों (Stock Market) में जोखिम की संभावना देखते हुए निवेशक अभी खरीदारी से बच रहे हैं. बिकवाली के चलते स्‍टॉक मार्केट में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. इस दौरार पिछले 3 महीनों में पहली बार सेंसेक्स लगभग 600 अंक गिरकर 52,553 के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 1% की गिरावट के साथ 15,752 के स्‍तर पर बंद हुआ. निफ्टी फार्मा और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी प्राइवेट बैंक, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज 2% तक गिरे.

हालांकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन टापरिया ने मनी9 को बताया कि “बाजार ने गैप-डाउन के साथ खुला. लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों और बैंकिंग और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली. उन्होंने कहा, ‘निफ्टी बैंक को आने वाले समय में 34,500 के स्तर तक फिसलते हुए देखा जा सकता है.

“इन मौजूदा डिप्स का इस्तेमाल निवेशक क्वालिटी स्‍टॉक्‍स को जोड़ने के लिए कर सकते हैं. हम निफ्टी के लिए मुख्‍य सपोर्ट के रूप में 15,400-15,600 के स्‍तर को देखते हैं और एक पुलबैक फिर से निफ्टी को 15,900 से ऊपर 16,000 के अब तक के उच्च स्तर पर ले जा सकता है.

इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

आईईएक्स खरीदें, लक्ष्य 500, स्टॉप लॉस 415
बर्गर किंग खरीदें, लक्ष्य 190, स्टॉप लॉस 170
एनटीपीसी खरीदें, लक्ष्य 128, स्टॉप लॉस 117

Published - July 19, 2021, 08:08 IST