शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में नर्मी के साथ नजर आए. वैश्विक बाजारों की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि, ऑयल एंड गैस और ऑटो की मजबूती के कारण गिरावट कम रही. ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुझान रहा. स्मॉल कैप में करीब 0.5 प्रतिशत की बढ़त दिखी.
शेयर मार्केट के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘कमजोरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार वैश्विक मार्केट से बेहत प्रदर्शन कर रहे हैं. निफ्टी के आज पॉजिटिव नोट पर बंद होने की उम्मीद है. यह 17,800 के स्तर तक चढ़कर आगे 18,000 तक जा सकता है. निफ्टी बैंक एक बार अगर 38,000 के स्तर के ऊपर चला गया, तो उसके बाद यह लाइफटाइम हाई तक पहुंच सकता है.’
शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में नर्मी के साथ नजर आए. वैश्विक बाजारों की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि, ऑयल एंड गैस और ऑटो की मजबूती के कारण गिरावट कम रही. ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुझान रहा. स्मॉल कैप में करीब 0.5 प्रतिशत की बढ़त दिखी.
शेयर मार्केट के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘कमजोरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार वैश्विक मार्केट से बेहत प्रदर्शन कर रहे हैं. निफ्टी के आज पॉजिटिव नोट पर बंद होने की उम्मीद है. यह 17,800 के स्तर तक चढ़कर आगे 18,000 तक जा सकता है. निफ्टी बैंक एक बार अगर 38,000 के स्तर के ऊपर चला गया, तो उसके बाद यह लाइफटाइम हाई तक पहुंच सकता है.’