निफ्टी में ठहराव का संकेत, गिरावट पर खरीदारी करें निवेशकः शिवांगी शारदा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी शारदा ने मनी9 से बातचीत की और मौजूदा माहौल में निवेशकों की रणनीति को लेकर सलाह दी.


बुधवार को मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद इक्विटी बेंचमार्क गिरावट का शिकार हो गए. बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 0.4 फीसदी के नुकसान के साथ 58100 और 17300 के करीब कारोबार कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी शारदा ने मनी9 से बातचीत की और मौजूदा माहौल में निवेशकों की रणनीति को लेकर सलाह दी.

उन्होंने कहा, “निफ्टी थोड़ा ठहरता दिख रहा है. ऊंचे लेवल्स पर कॉल राइटिंग तेजी को रोक रही हैं. मार्केट का रुझान हालांकि, बुलिश बना हुआ है और इन्वेस्टर्स को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखनी चाहिए.”

उनका ये भी मानना है कि ब्रॉडर मार्केट्स ऐसे लोगों के लिए अच्छे जान पड़ रहे हैं जो कि बाजार में बने रहना चाहते हैं.

स्टॉक सिफारिश

APL अपोलो ट्यूब्स | बाय | टारगेटः 1970 | स्टॉप लॉसः 1800

वेलस्पन इंडिया | बाय | टारगेटः 150 | स्टॉप लॉसः 138

Published - September 8, 2021, 03:32 IST