मार्च 2022 से पहले Nifty के 17,500 तक पहुंचने की उम्मीद: गौरांग शाह

सकारात्मक विदेशी रुख के चलते घरेलू बाजारों में व्यापक खरीदारी देखी जा रही है.


भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है. बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज कारोबारी सत्र के दौरान 56,958.27 अंक का ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया. वहीं, एनएसई का निफ्टी ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर 16,951.50 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स सोमवार को 1.36 फीसद या 765.04 अंक की भारी बढ़त के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) सोमवार को 1.35 फीसद या 225.85 अंक की बढ़त के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ.

सकारात्मक विदेशी रुख के चलते घरेलू बाजारों में व्यापक खरीदारी देखी जा रही है. यही कारण है कि बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है. मनी9 ने बाजार के आगामी रुख पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह से बात की है. उन्होंने चर्चा के दौरान उन कारकों के बारे में बताया, जो इस रैली को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही गौरांग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इस समय निवेशक किस तरह बाजार से अधिकाधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

उन्होंने कहा, “अगर कंपनियों की कमाई सहायक होती है और तीसरी लहर गंभीर नहीं रहती है, तो मार्च 2022 से पहले निफ्टी के 17,500 तक पहुंचने की उम्मीद है. निवेशकों के लिए सबसे अच्छी रणनीति यह है कि वे लार्ज-कैप और चुनिंदा मिडकैप में आने वाली हर गिरावट में खरीदारी जारी रखें.

विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Published - August 30, 2021, 04:12 IST