दिवाली तक निफ्टी के 17,000-17,300 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद: हर्ष पाटीदार, CapitalVia Global

Nifty: Capital Via Global रिसर्च के हर्ष पाटीदार ने सितंबर सीरीज में बाजारों पर क्या उम्मीद की जाए, इस पर मनी9 से बात की.


Nifty: शुक्रवार को कमजोर शुरुआत के बाद भारतीय बाजारों में तेजी आई. एसएंडपी BSE सेंसेक्स 126 अंक ऊपर 56,075 पर था, जबकि NIFTY50 53 अंक ऊपर 16,690 पर था. जैक्सन होल संगोष्ठी से पहले फेड के कुछ अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के बीच एशियाई बाजार भी मौन रहे. Capital Via Global रिसर्च के हर्ष पाटीदार ने सितंबर सीरीज में बाजारों पर क्या उम्मीद की जाए, इस पर मनी9 से बात की.

उन्होंने कहा “बाजार एक मजबूत बुल रन पर है और हम सेक्टर रोटेशन देख रहे हैं. आगे भी निफ्टी दिवाली तक और रिकॉर्ड स्तर पर चलता रहेगा. उम्मीद है कि निफ्टी निफ्टी पर 5-7% और आगे बढ़ेगा और 17,300-17,400 किंग लेवल देखेगा.

उम्मीद है कि निफ्टी बैंक अब बढ़त लेना शुरू कर देगा और निफ्टी को और ऊपर ले जाएगा”.  गिरावट और उतार-चढ़ाव वाले कदमों पर उनका मानना ​​​​है कि किसी को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि ये हल्के सुधार सड़क पर जारी रहेंगे और निवेशकों को केवल अच्छी गुणवत्ता, मौलिक रूप से मजबूत शेयरों के साथ रहना चाहिए.

“निजी बैंकिंग स्पेस की तरह और ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे शेयरों पर महत्वपूर्ण कदम देखने की उम्मीद है”.

Stock Recommendations:

Blue Dart | Buy | Target: 6700 | Duration 18 months

Britannia | Buy | Target: 5000 | Duration: 18 months

 

Published - August 27, 2021, 04:30 IST