ऑयल एंड गैस स्टॉक्स की अगुवाई में निफ्टी 17800 के पार, सेंसेक्स 445 अंक उछलकर बंद

सेंसेक्स 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 17,822.30 पर रहा.


घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए. BSE के सेंसेक्स ने 446 अंक की बढ़त दर्ज की. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक माहौल के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS और इंफोसिस जैसे बड़े स्टॉक्स की रैली के चलते ऐसा हुआ.

कमजोरी के साथ खुलने के बावजूद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 17,822.30 पर रहा.

इंडसइंड बैंक पांच प्रतिशत उछलकर सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. इसके बाद भारती एयरटेल, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एशियन पेंट्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. उधर, सन फार्मा, ITC, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया सबसे खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक्स रहे.

IT और एनर्जी स्टॉक्स में मजबूत रिकवरी हुई है. फाइनेंशियल्स (सरकारी बैंकों को छोड़कर) में भी ठीकठाक रीबाउंड हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेजी से ऊपर उठते हुए मार्केट रैली का समर्थन किया.

एशिया के सियोल और तोक्यो स्टॉक एक्सचेंज टूटकर बंद हुए. हांगकांग का शेयर बाजार हरे निशान में रहा. शंघाई का बाजार हॉलिडे के चलते बंद रहा.

यूरोप के स्टॉक मार्केट मिड-सेशन डील में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. इस दौरान वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

Published - October 5, 2021, 06:19 IST