निफ्टी के 16600 पर जल्द पहुंचने की उम्मीदः मुदित गोयल

stock recommendation: SBI के तिमाही नतीजों सहित तेजी वाले शेयरों पर उनका मानना है कि निवेशक आज देखी जा रही गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी में कर सकते हैं


मुनाफावसूली के बीच भारतीय शेयरों की बढ़त खत्म हो गई और बाजार गिरावट में चले गए. BSE सेंसेक्स 108 अंक या 0.2% की गिरावट के साथ 54,261 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 45.5 अंक या 0.28% गिरकर 16,214 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सुबह के कारोबार में दोनों सूचकांकों ने 54,576.64 और 16,294.65 की नई ऊंचाई को छुआ. सेक्टरों में, निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी बैंकिंग और रियल्टी काउंटरों में गिरावट चल रही है.

SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बाजारों के भविष्य के बारे में बात की. गोयल ने कहा, “निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए क्योंकि निफ्टी के आगे बढ़ने की संभावना है. मैं अगले 5-7 सत्रों में निफ्टी को 16,600 को छूते हुए देख रहा हूं. निवेशक निफ्टी बैंक में भी निवेश करने पर विचार कर सकते हैं, मुझे लगता है कि 37,200 का स्तर गिरावट के बाद आ रहा है, जिसे मैं अब निवेशकों के लिए खरीदारी के अवसरों के रूप में देखता हूं.”

SBI के दमदार तिमाही नतीजों सहित तेजी वाले शेयरों पर उनका मानना है कि निवेशक आज देखी जा रही गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी में कर सकते हैं और इसमें 510-560 का स्तर दिखाई दे सकता है.

स्टॉक सिफारिश

L&T | खरीदें | लक्ष्य: 1660 | स्टॉप लॉस: 1605

बैंक ऑफ बड़ौदा | खरीदें | लक्ष्य: 87 | स्टॉप लॉस: 81

Published - August 5, 2021, 11:32 IST