शेयर बाजार (stock market) गुरुवार को शुरुआती ट्रेड में मजबूत नजर आए. अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Fed) ने अपनी बैठक में नवंबर से बॉन्ड की खरीदारी घटाते हुए 2022 के मध्य तक इसे पूरी तरह बंद करने का संकेत दिया है. इस कारण घरेलू सूचकांकों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. निफ्टी 17,700 के स्तर के पार नजर आया. वहीं, सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 59,500 से ऊपर ट्रे़ड करता दिखा.
सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में दिखे. रियलटी, मेटल्स, ऑटो और बैंक में खासकर मजबूती रही. BSE के मिड और स्मॉल कैप मुख्य सूचकांको से आउटपरफॉर्म करते दिखे.
MOFSL की शिवांगी सारदा का कहना है, ‘बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है. निफ्टी जल्द 18,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. वैश्विक बाजारों की अस्थिरता के बावजूद इंडियन मार्केट में मजबूती बनी हुई है.’
निफ्टी बैंक के ऊपर चढ़ने पर उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर हम बुलिश हैं. खास तौर पर निजी क्षेत्र में कोटक महिंद्रा और सरकारी बैंकों में SBI को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है. रियल एस्टेट के लिए उनका कहना है कि निफ्टी रियलटी में ब्रेक आउट हुआ है. गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF और शोभा कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो पॉजिटव दिख रहे हैं.
HCL Tech | खरीदें | लक्ष्य : 1393 | स्टॉप लॉस : 1280
Tata Chemicals | खरीदें | लक्ष्य : 875 | स्टॉप लॉस : 800