दिवाली से पहले 18,500 के स्तर तक पहुंच सकता है निफ्टी: नीलेश जैन, सेंट्रम ब्रोकिंग

Share Market Trends: बाजार की अस्थिरता के बीच निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में कुछ कमजोर नजर आए. बैंक और IT स्टॉक्स की गिरावट के चलते ऐसा हुआ. बाजार की अस्थिरता के बीच निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘मार्केट में बुलिश ट्रेंड अभी भी बना हुआ है. वैश्विक बाजारों की तुलना में भारतीय शेयर बाजार आउटपरफॉर्म कर रहा है. अस्थिरता के बीच मार्केट और ऊपर उठने की उम्मीद की जा रही है. निफ्टी (Nifty) के लिए 17950 सपोर्ट लेवल है. दिवाली से पहले निफ्टी 18,500 तक पहुंच सकता है. PSU बैंकों की हिस्सेदारी देखते हुए मुझे बैंकिंग सेक्टर से भी बड़ी उम्मीदें हैं.’

उनका मानना है कि मौजूदा बाजार में निवेशकों को स्टॉक-स्पेसिफिक बने रहना चाहिए. अर्निंग्स से पता चलेगा कि स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहेगा.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Sun Pharma | खरीदें | लक्ष्य : 870 | स्टॉप लॉस : 815

SBI | खरीदें | लक्ष्य : 490 | स्टॉप लॉस : 461

Colgate | खरीदें | लक्ष्य : 1750 | स्टॉप लॉस : 1675

Published - October 12, 2021, 11:50 IST